
जल्द आएगा 'LSD' का सीक्वल, एकता कपूर ने किया ऐलान
क्या है खबर?
फिल्म 'लव सेक्स और धोखा (LSD)' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 साल पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है।
अब 'LSD 2' के साथ निर्माता इस विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। एकता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा की है।
फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी और एकता ने सीक्वल के बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
बयान
उम्मीद है दर्शक 'LSD 2' को भी पहले जितना प्यार देंगे- एकता
एकता कपूर ने कहा, "LSD को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। इसके दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है।"
एकता ने कहा, "दिबाकर का कहानी को पेश करने का कौशल शानदार है। मैं उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। हम आशा करते हैं कि दर्शक 'LSD 2' पसंद करेंगे और उतना ही सराहेंगे, जितना पसंद उन्होंने पहले भाग को किया था।'
बयान
पारिवारिक नहीं होगी फिल्म की कहानी- दिबाकर
स्पॉटबॉय के मुताबिक दिबाकर बनर्जी ने सीक्वल पर कहा, "LSD हमारे जीवन में बदलाव का एक क्षण था, जिसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से कैद किया गया था। हम फिर किसी ऐसी नई चीज में बदलाव ला रहे हैं, जिसे हम ज्यादा जानते नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "यह पारिवारिक कहानी नहीं होगी। यह कुछ ऐसा हो सकता है, जिससे हमें रात में डर लगता है। एकता कपूर हमेशा से गेम चेंजर रही हैं।"
जानकारी
इस फिल्म से राजकुमार, अंशुमन और नुसरत ने रखा था बॉलीवुड में कदम
2010 में आई 'LSD' में तीन कहानियों को बेहतरीन तरीके से जोड़ा गया था। इसके जरिए राजकुमार राव, अंशुमन झा और अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
अपरिचित होने के बावजूद कलाकारों का अभिनय सराहनीय था।
इसमें सोशल लाइफ में घटती वे घटनाएं भी शामिल हैं, जो पेज थ्री कल्चर या फिर रईसों की महफिलों में मजाक में उड़ा करती थीं।
लीक से हटकर बनी यह फिल्म कुछ अलग देखने वालों की कसौटी पर खरी उतरी थी।
वर्कफ्रंट
'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर चर्चा में हैं एकता
एकता कपूर इन दिनों फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं।
छोटे पर्दे की बात करें तो एकता जल्द ही 'पवित्र रिश्ता 2' और 'भाग्यलक्ष्मी' जैसे धारावाहिकों को दर्शकों के बीच पेश करेंगी।
दूसरी तरफ दिबाकर बनर्जी की ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' आज रिलीज हो गई है। पिछली बार वह बतौर निर्देशक हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' लेकर आए थे।