एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
निर्माता एकता कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की दूसरी किस्त 'लव सेक्स और धोखा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं।
अब एकता ने फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
टीजर में MMS कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया है।
एकता कपूर
करण जौहर की इस फिल्म से होगा सामना
फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। पहले यह 16 फरवरी, 2024 को दर्शकों के बीच आने वाली थी
खास बात है कि 19 अप्रैल को ही करण जौहर भी अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी।
'लव सेक्स और धोखा 2' 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की सीक्वल है।
ट्विटर पोस्ट
'लव सेक्स और धोखा 2' का टीजर हुआ रिलीज
Easy to Swallow, Hard to Resist….😈
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 1, 2024
LSD2 ka pehla Dose 💊#LoveSexAurDhoka2Teaser out now : https://t.co/zuEl061aZR#LoveSexAurDhoka2 in cinemas on 19th April#ShobhaKapoor @DibakarBanerjee @Roymouni @swastika24 @TusshKapoor @The_AnuMalik #ParitoshTiwari #BonitaRajpurohit… pic.twitter.com/q7RtDHdAlE