LOADING...
'एक दीवाने की दीवानियत' का गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' जारी, नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर

'एक दीवाने की दीवानियत' का गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' जारी, नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर

Sep 15, 2025
03:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोनम बाजवा को इन दिनों फिल्म 'बागी 4' में देखा जा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब सोनम जल्द ही फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ बनी है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है। अब 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' रिलीज हो गया है।

गाना

कब रिलीज होगी फिल्म?

'बोल कफ्फारा क्या होगा' गाने को नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। इस गाने में सोनम जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इसमें हर्षवर्धन की भी झलक दिख रही है। 'एक दीवाने की दीवानियत' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्यार, जुनून, नफरत और पागलपन देखने को मिलेगा। फिल्म को इसी साल दिवाली के खास मौके पर यानी 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट