'एक बदनाम आश्रम' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसमें उन्होंने गंभीर और नकारात्मक किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी।
'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम 'एक बदनाम आश्रम' है।
अब आखिरकार 'एक बदनाम आश्रम' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।
रिलीज तारीख
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'एक बदनाम आश्रम' का प्रीमियर 27 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर होने जा रहा है।
बॉबी के अलावा इस सीरीज में में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। प्रकाश झा इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि 'आश्रम' साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया था।
फिल्में
ये हैं बॉबी की आगामी फिल्में
बॉबी इन दिनों 'डाकू महाराज' की सफलता का आनंद रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
अब जल्द ही बॉबी फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में नजर आएंगे। इसके अलाव उनके पास 'अल्फा' भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।