Page Loader
एजाज खान और पवित्रा पूनिया ने कर ली सगाई, सामने आईं तस्वीरें
ऐजाज खान और पवित्रा पूनिया ने कर ली सगाई

एजाज खान और पवित्रा पूनिया ने कर ली सगाई, सामने आईं तस्वीरें

Oct 05, 2022
02:44 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी रहे एजाज खान और पवित्रा पूनिया ने सगाई कर ली है। कपल ने सोमवार को सगाई कर ली थी। बुधवार को एजाज ने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना दी। 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद से ही दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में रहती है। दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। अब सगाई की तस्वीरों ने उनके साथियों और प्रशंसकों को खुश कर दिया है।

प्रपोजल

इंस्टाग्राम पर एजाज ने शेयर कीं प्रपोजल की तस्वीरें

एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में पवित्रा अपनी अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में एजाज ने लिखा, 'अगर हम सही समय का इंतजार करते रहेंगे तो वह कभी नहीं आएगा। मैं तुमसे अपने सर्वश्रेष्ठ का वादा करता हूं। मुझसे शादी करोगी? और उसने हां कहा।' इस पोस्ट पर पवित्रा ने लिखा, 'ईश्वर हमें बुरी नजर से बचाए और यहां हमेशा प्यार ही प्यार हो।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

एजाज ने शेयर कीं तस्वीरें

सरप्राइज

एजाज ने पवित्रा को दिया था सरप्राइज

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एजाज ने पवित्रा को सरप्राइज दिया था। पवित्रा को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था। तस्वीरें शेयर करने के अलावा दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप ये इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। खबरों के मुताबिक, पवित्रा ने अपनी टीम से उनकी सगाई या शादी पर कोई बयान नहीं देने के लिए कहा है। दोनों अब अपनी शादी की तैयारियों में लग गए हैं।

लोकप्रियता

इन चर्चित शो का हिस्सा रह चुके हैं दोनों कलाकार

पवित्रा चर्चित शो 'नागिन 3' के में पुलोमी के किरदार के लिए पहचानी जाती हैं। इसके अलावा वह 'कवच', 'ये है मोहब्बतें', 'बालवीर रिटर्न्स', 'अलादीन' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। वह 'MTV स्पिलट्सविला 3' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। एजाज 'रक्त चरित्र' और 'नायक' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वह मलाला यूसुफजई पर आधारित फिल्म 'गुल मकई' में भी नजर आए थे। उन्होंने टीवी शो 'दीया और बाती हम' में भी काम किया था।

विवाद

जब ड्रग्स मामले में फंसे थे एजाज

पिछले साल एजाज ड्रग्स के एक मामले में फंस गए थे। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार भी किया था। ड्रग्स केस में ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज का नाम सामने आया था। उन पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप था। बटाटा पर बॉलीवुड सितारों को ड्रग सप्लाई करने का आरोप था। 2018 में भी वह प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे।