
अक्षय की 'स्पेशल 26' की तरह आठ लोगों ने लाखों की ठगी को दिया अंजाम, गिरफ्तार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'स्पेशल 26' दर्शकों की पसंदीदा और प्रशंसित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म ने कई लोगों को प्रभावित किया था, लेकिन क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि कुछ लोग इससे चोरी को अंजाम देने के लिए भी प्रभावित हुए?
जी हां, सही पढ़ा आपने! हाल ही में आठ लोगों ने मुंबई में एक चोरी की घटना को 'स्पेशल 26' की तरह ही अंजाम दिया है।
मामला
15 लाख कैश और 18 मोबाइल फोन लेकर भागे थे चोर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मुंबई के कालबादेवी की है।
यहां आरोपियों ने नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर अंगाड़िया स्टोर में 15 लाख रुपये और 18 मोबाइल फोन लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर, स्टोर के मालिकों को अंदर बंद करके रफूचक्कर हो गए।
हालांकि, पुलिस ने आठ में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
प्लान
कैसे चोरी को दिया था अंजाम?
पुलिस के मुताबिक, स्टोर के मालिक प्रवीण कुमार पटेल अपने ऑफिस में थे।
सुबह लगभग 11:30 बजे आठ लोग उनके ऑफिस पहुंचे।
आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर्स बताया और नकली आईडी कार्ड भी दिखाए। जैसा की फिल्म 'स्पेशल 26' में अक्षय और उनके गैंग ने चोरी को अंजाम दिया था।
जब प्रवीण कुमार ने उनसे पूछा कि आखिर माजरा क्या है तो आरोपियों ने कहा कि ये एक रेड थी और वे काले धन की तलाश में थे।
लूट
आरोपियों ने ले लिए थे सबके फोन
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुधीर थोराट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अपना इंप्रेशन जमाने के लिए आरोपियों ने कुछ कर्मचारियों को थप्पड़ भी मारे थे।
वहीं, आरोपियों में से दो लोग गेट पर खड़े थे। बाकी कर्मचारियों और क्लाइंट्स को आरोपियों ने एक कॉर्नर में बैठने के लिए कहा था।
इन आरोपियों ने सबके फोन ये कहकर ले लिए थे कि कोई भी किसी को कॉल नहीं कर सकता है।
कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
चोरी के बाद आरोपी 15 लाख लेकर ये कहकर भाग गए कि पुलिस वैन नीचे उनका इंतजार कर रही है। भागने से पहले चोरों ने सबको स्टोर के अंदर बंद कर दिया था।
घटना के 15 मिनट बाद पटेल ने जब अलॉर्म बजाया तब पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एक आरोपी को पकड़ लिया जिसने पूछताछ में अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी।
जानकारी
'स्पेशल 26' और घटना के बीच समानता!
हालांकि, इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है कि यह अक्षय की 'स्पेशल 26' ही थी जिसने उन्हें यह आइडिया दिया था। लेकिन दोनों के बीच की समानता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।