यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक फाजिलपुरिया पर ED ने कसा शिकंजा, जब्त की संपत्ति
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव और गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली है।
इतना ही नहीं, ED ने एल्विश और फाजिलपुरिया के बैक खाते फ्रीज कर दिए हैं। यह कार्रवाई सांपों के जहर के अवैध व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश और फाजिलपुरिया की संपत्तियां उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जब्त की गई हैं।
रिपोर्ट
एल्विश और फाजिलपुरिया से हो चुकी है पूछताछ
ED ने इससे पहले एल्विश और फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी। उनके बयान दर्ज किए गए थे और मामले की जांच की गई थी।
जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की, जिससे उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला और मजबूत हो गया है।
दरअसल, इस मामले की जड़ें नोएडा पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी हुई हैं, जब एल्विश को सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
एल्विश
ED कर चुकी है एल्विश से 8 घंटे पूछताछ
पिछले काफी समय से एल्विश रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के गंभीर आरोपों से घिरे हैं। इस मामले में पुलिस से लेकर ED तक ने उनसे पूछताछ की है।
5 सितंबर को ED ने यूट्यूबर से लंबी पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली थी।
फिलहाल एल्विश और फाजिलपुरिया के संपत्ति मामले की जांच जारी है और आने वाले समय में और खुलासे हो सकते हैं।