एड शीरन और एआर रहमान आए साथ, चेन्नई कॉन्सर्ट में गाया 'उर्वसी उर्वसी' गाना; वायरल वीडियो
क्या है खबर?
अमेरिकी गायक एड शीरन काफी समय से अपने 'मैथमेटिक्स टूर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय वह भारत में हैं और अलग-अलग शहरों में धमला मचा रहे हैं। बीते दिन शीरन ने चेन्नई में अपना कॉन्सर्ट किया और प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान मंच पर शीरन के साथ जाने-माने संगीतकार एआर रहमान भी दिखे। दोनों ने साथ में 'शेप ऑफ यू' और 'उर्वसी उर्वसी' का मैशअप गाया और प्रशंसकों को चौंका दिया।
वीडियो
प्रशंसक हो गए खुश
शीरन और रहमान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शीरन और रहमान साथ में 'शेप ऑफ यू' और 'उर्वसी उर्वसी' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग झूमते नजर आ रहे हैं।
कॉन्सर्ट से पहले शीरन ने रहमान और उनके बेटे एआर अमीन से मुलाकात की। संगीतकार ने इंस्टाग्राम पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#EdSheeran #ARRahman pic.twitter.com/1unSn6N9LK
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 6, 2025