LOADING...
एड शीरन ने चेन्नई की सड़कों पर कराई अपने सर की मसाज, वीडियो हो रहा वायरल 
एड शीरन ने कराया देसी हेड मसाज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@teddysphotos)

एड शीरन ने चेन्नई की सड़कों पर कराई अपने सर की मसाज, वीडियो हो रहा वायरल 

Feb 05, 2025
01:44 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले जाने-माने गायक, लेखक और संगीतकार एड शीरन इस समय भारत में हैं और अपने 'मैथमेटिक्स टूर' में व्यस्त चल रहे हैं। पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में धूम मचाने के बाद अब शीरन आज यानी 5 फरवरी को चेन्नई में प्रस्तुति देने को तैयार हैं। अब इससे पहले शीरन ने चेन्नई की सड़कों पर देसी हेड मसाज कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो

तनावमुक्त दिखाई दे रहे शीरन

चेन्नई कॉन्सर्ट से पहले शीरन वहां की सड़कों पर सिर पर मसाज करा रहे हैं, जिसका वीडियो उनकी टीम ने इंस्टाग्राम साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक स्थानीय व्यक्ति से सिर पर मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह काफी खुश और तनावमुक्त दिखाई दे रहे हैं। शीरन 8 फरवरी को बैंगलुरू, 12 फरवरी को शिलांग और 15 फरवरी को दिल्ली से कॉन्सर्ट से अपना भारत दौरा समाप्त करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो