
एड शीरन ने किया अपने भारत दौरे का ऐलान, इन 6 शहरों में मचाएंगे धूम
क्या है खबर?
दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले जाने-माने गायक एड शीरन ने अपने भारत दौरे का ऐलान कर दिया है।
उनका यह दौरा अगले साल की शुरुआत में होने जा रहा है, जिसमें 6 अलग-अलग शहरों को शामिल किया गया है।
शीरन जिन छह शहरों में प्रस्तुति देने वाले हैं, उनमें पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, शिलांग और चेन्नई शामिल हैं।
गायक ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने भारत दौरे का पोस्टर साझा किया है।
कार्यक्रम
कब और कहां होंगे कार्यक्रम?
शीरन के दौरे की शुरुआत 30 जनवरी को पुणे के यश लॉन्स से होगी, उसके बाद वह 2 फरवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी, 5 फरवरी को चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड और 8 फरवरी को बेंगलुरु के नाइस ग्राउंड्स में धमाल मचाएंगे।
इसके बाद वह 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे और 15 फरवरी को दिल्ली के लीजर वैली ग्राउंड में समापन करेंगे।
शीरन के कॉन्सर्ट की टिकट की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The wait is over! Ed Sheeran is bringing his tour to India! 😍
— BookMyShow.Live (@Bookmyshow_live) November 29, 2024
Get ready for an unforgettable concert experience in Pune, Hyderabad, Chennai, Bengaluru, Shillong, and Delhi NCR! 🎤🎸
HSBC Cardholders: Enjoy exclusive pre-sale from 9th Dec, 12 PM to 11th Dec, 12 PM
General Sale… pic.twitter.com/nL18vklSKU