मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज से पूछताछ
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने दिल्ली में उनसे घंटों पूछताछ की है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा है, जो तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
गवाह के तौर पर जैकलीन से पूछताछ
बताया जा रहा है कि यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस रैकेट का संचालन 'मशहूर कॉनमैन' सुकेश चंद्रशेखर करता है। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। ED से जुड़े एक सूत्र ने NDTV को बताया कि जैकलीन आरोपी नहीं हैं, लेकिन सुकेश के खिलाफ केस में गवाह के तौर पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश पर दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया है। तिहाड़ जेल में रहकर ठगी की गई थी। इसी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ED ने हाल ही में उसकी गाड़ियों, बंगले और दूसरी महंगी संपत्तियों को जब्त किया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया है।
यामी गौतम भी आ चुकी है ED की जांच के घेरे में
बता दें कि इससे पहले ED अभिनेत्री यामी गौतम से भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुका है। हालांकि, ED ने यामी को मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत पूछताछ के लिए तलब किया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यामी के निजी खाते से विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ था, उसकी जानकारी उन्होंने ED को नहीं दी थी। इसके बाद यामी के ये लेन-देन जांच के दायरे में आए थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन
काम के मोर्चे पर बात करें तो जैकलीन जल्द ही सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अटैक' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' और 'राम सेतु' में नजर आएंगी। जैकलीन कई बड़ी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।