Page Loader
गजराज राव की 'दुपहिया' के सीक्वल का ऐलान, सामने आया वीडियो 
गजराज राव की 'दुपहिया' के सीक्वल का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

गजराज राव की 'दुपहिया' के सीक्वल का ऐलान, सामने आया वीडियो 

Mar 28, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गजराज राव इन दिनों वेब सीरीज 'दुपहिया' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह सीरीज 7 मार्च, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस सीरीज में गजराज के साथ रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। अब निर्माताओं ने 'दुपहिया' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।

सीक्वल

अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें 'दुपहिया' के तमाम सितारे दूसरे सीजन पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इस वेब सीरीज का मिजाज भी कुछ-कुछ 'पंचायत' जैसा ही है। कहानी बिहार के एक काल्‍पनिक गांव धड़कपुर की है। एक ऐसा गांव, जहां 25 साल से कोई अपराध नहीं हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो