प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा बने दुलकर सलमान, निभाएंगे अहम भूमिका
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' न सिर्फ प्रभास, बल्कि साल 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान 'कल्कि 2898 AD' की स्टारकास्ट से जुड़ चुके हैं। वह फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। दुलकर ने फिल्म का हिस्सा बनने और महत्वपूर्ण किरदार निभाने की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैं काफी उत्साहित हूं- दुलकर
एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में दुलकर ने 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में अभी खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन फिल्म पूरी तरह से भविष्य पर आधारित है और सेट बहुत दिलचस्प हैं। केवल नाग अश्विन ही ऐसी चीजें डिजाइन कर सकते हैं। मैं फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।" दुलकर ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले 'कल्कि 2898 AD' के सेट का दौरा किया था।
600 करोड़ के बजट में बन रही है फिल्म
'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी और इसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी 'कल्कि 2898 AD' का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस फिल्म को 2 भागों मे रिलीज करने की बात कही जा रही है तो यह एक साथ कई भाषाओं में आएगी। फिल्म की घोषणा वैजयंती मूवीज की 50वीं सालगिरह पर की गई थी।