
महिला पत्रकार ने दुलकर सलमान पर लगाया बॉडी शेमिंग का आरोप, अभिनेता ने मांगी माफी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता दुलकर सलमान अक्सर अपनी फिटनेस और बेहतरीन अदाकारी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने प्रोड्क्शन हाउस में पहली मलयालम फिल्म 'वरन अवाश्यमुंड' (Varane Avashyamund) का निर्माण भी किया है।
फिल्म इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। लेकिन अब उनकी इस फिल्म के कारण के एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
दरअसल, मुंबई की एक महिला पत्रकार ने उन पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया है।
आरोप
महिला ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हाल ही में चेतना कपूर नाम की मुंबई की एक पत्रकार ने दुलकर सलमान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना उनकी इजाजत लिए अपनी फिल्म 'वरन अवाश्यामुंड' के एस सीन में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
इस सीन में एक वजन घटाने वाले क्लिनिक के बाहर लगे पोस्टर में चेतना की तस्वीर लगी हुई नजर आ रही है। इस बात की जानकारी चेतना ने ट्विटर के जरिए दी है।
मांग
महिला ने की माफी की मांग
रिपोर्टर ने एक ट्वीट में दुलकर सलमान और उनके प्रोडेक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'अपनी फिल्म में मुझे जगह देने के लिए आपका शुक्रिया।'
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में बॉडी शेमिंग के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है, वह बिना उनकी जानकारी के उपयोग की गए है।
रिपोर्टर ने आगे उनसे माफी की उम्मीद करते हुए कहा, 'इसके लिए कानूनी कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है, लेकिन अभी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना कैसा रहेगा?'
माफी
दुलकर सलमान ने तुरंत महिला की शिकायत पर जताई प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाले दुलकर सलमान ने तुरंत उनकी शिकायत पर ध्यान देते हुए उनके माफी मांगी।
उन्होंने लिखा, 'हम अपनी इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। मैं संबंधित डिपार्टमेंट के साथ इसे देखूंगा ताकि वह समझ सकें कि फिल्म के लिए किस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल करना है। मेरे और प्रोडक्शन हाउस की वजह से होने वाली परेशानी के लिए आपसे माफी मांगता हूं। यह जानबूझकर नहीं किया गया है।'
ट्विटर पोस्ट
दुलकर सलमान ने मांगी माफी
We take full responsibility for the error on our behalf. Will look into it with concerned departments of the film to understand how the images were sourced. I apologise from my end and from the film as well as @DQsWayfarerFilm for any difficulties caused. It wasnt intentional.
— dulquer salmaan (@dulQuer) April 20, 2020
वर्क फ्रंट
सलमान इस फिल्म से बॉलीवुड में रख चुके हैं कदम
गौरतलब है कि दुलकर सलमान 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'जोया फेक्टर' से बॉलीवुड में भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर चुके हैं।
फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर को मुख्य किरदार में देखा गया था। यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सलमान के अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'वान', 'हे सिनामिका' और 'कुरुप' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।