फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर जारी, एक्शन करते नजर आए दुलकर सलमान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर चर्चा में हैं।
जहां बीते महीने फिल्म का टीजर जारी किया गया था, वहीं अब निर्माताओं ने गुरुवार (10 अगस्त) को 'किंग ऑफ कोठा' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें दुलकर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म में वह गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
'किंग ऑफ कोठा' का निर्देशन अभिलाष जोशी ने किया है।
जरुरी बातें
24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'किंग ऑफ कोठा' में ऐश्वर्या लक्ष्मी, डांसिंग रोज शबीर, प्रसन्ना, नायला उषा, चेंबन विनोद, गोकुल सुरेश, शम्मी थिलाकन, शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी अभिलाष एन चंद्रन ने लिखी है।
'किंग ऑफ कोठा' 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'किंग ऑफ कोठा' के अलावा दुलकर 'गन्स एंड गुलाब्स' में नजर आएंगे, जो 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
बधाई
शाहरुख खान ने दी दुलकर को बधाई
'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। प्रशंसक सहित तमाम सितारे भी अभिनेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'दुलकर को 'किंग ऑफ कोठा' के लिए बधाई। फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। आपको बहुत बड़ी झप्पी और पूरी टीम की सफलता की कामना करता हूं।'
इसके जवाब में दुलकर ने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Congratulations on the impressive #KOKTrailer , @dulQuer ! Looking forward to the movie. Big hug to you and wishing the entire team a big success!https://t.co/dcecymQhvV#KingOfKotha @dulQuer @AishuL_ @actorshabeer @Prasanna_actor #AbhilashJoshiy @NimishRavi @JxBe…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023