दुआ लीपा ने 'लेविटेटिंग X वो लड़की' गाने पर दी धमाकेदार प्रस्तुति, खुशी से झूमे प्रशंसक
ग्रैमी विजेता गायिक दुआ लिपा इस समय भारत में हैं और खूब धमाल मचा रही हैं। बीते दिन यानी 30 नवंबर को दुआ ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित MMRDA ग्राउंड पर शानदार प्रस्तुति दी। पॉप स्टार ने अपने हिट गानों के साथ भारतीय प्रशंसकों का भी दिल जीत लिया। इस दौरान दुआ ने शाहरुख खान का गाना 'वो लड़की जो सबसे अलग है' भी गाया। उन्होंने 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो' का खास मैशअप भी पेश किया।
दुआ ने डांस भी किया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो' का मैशअप गाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दुआ को जमकर थिरकते हुए भी देखा जा सकता है। दुआ के इस कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां भी मौजूद थीं, जिनमें राधिका मर्चेंट, आनंद पीरामल, नेहा और आइशा शर्मा का नाम शामिल है। बता दें कि हाल ही में दुआ ने बताया था कि वह शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।