
'गदर 2': राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 अगस्त को देखेंगी सनी देओल की फिल्म
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आज (11 अगस्त) रिलीज हो चुकी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्म 'गदर 2' देखने की इच्छा व्यक्त की है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 13 अगस्त को राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में फिल्म देखेंगी।
इस दौरान निर्देशक अनिल शर्मा और जी स्टूडियोज की टीम के मौजूद रहने की उम्मीद है।
कमाई
पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है, लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
इसमें मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी हैं।
एक और भाग
'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी
2001 में आई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर' बॉलीवुड की शानदार और यादगार फिल्मों में शुमार है। इसके निर्देशन की कमान भी अनिल ने ही संभाली थी।
बता दें, 'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी। दरअसल, फिल्म के अंत में "टू बी कंटीन्यूड" लिखा है।
'गदर 2' में तारा सिंह के बेटे जीते और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका मुस्कान की कहानी दिखाई गई है।
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का सामना 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है।