Page Loader
इस साल के अंत में आ सकती है 'दृश्यम 2', अजय देवगन ने किया खुलासा
इस साल के अंत में आ सकती है 'दृश्यम 2'

इस साल के अंत में आ सकती है 'दृश्यम 2', अजय देवगन ने किया खुलासा

Apr 22, 2022
03:52 pm

क्या है खबर?

'दृश्यम 2' अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। 'दृश्यम' की सफलता के बाद से ही दर्शक 'दृश्यम 2 में अजय को देखने के लिए बेकरार हैं। इस फिल्म की पहली किस्त में रोमांच, एक्शन और थ्रिलर का गजब समावेश देखने को मिला था। अब अजय ने अपनी अगली फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशन के दौरान 'दृश्यम 2' को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

रिपोर्ट

फिल्म के मूल अवधारण में नहीं किया गया बदलाव

अजय ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में बताया कि 'दृश्यम 2' इस साल के अंत में दर्शकों के बीच आ सकती है। उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, "फिल्म 'दृश्यम 2' को इस साल के अंत में ही आना चाहिए। हमने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसके महत्वपूर्ण भाग और मूल अवधारण में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है (जैसा कि 2021 में आई मलयालम फिल्म है)।" अभिषेक पाठक फिल्म का निर्देशन करेंगे।

कलाकार

'दृश्यम 2' में नजर आएंगे ये कलाकार

'दृश्यम 2' में अजय के साथ अभिनेत्री तब्बू नजर आएंगी। खबरों की मानें तो फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना की भी एंट्री हो गई है। वह एक सख्त पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे। ऐसे में अजय और अक्षय के बीच का टकराव देखना रोचक होगा। फिल्म में एक बार फिर अजय, विजय सलगांवकर के किरदार में होंगे और साथ में श्रिया सरन व इशिता दत्ता नजर आएंगी। अजय ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

कहानी

2015 में आई 'दृश्यम' की कहानी है रोचक

'दृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी। यह 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में एक ऐसे चौथी फेल शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो केबल ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। एक दिन उनकी लाइफ में एक लड़का आता है, जो उनकी बेटी का MMS बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगता है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी तब्बू का बेटा है।

दूसरा भाग

'दृश्‍यम 2' में क्या देखने को मिलेगा?

'दृश्‍यम 2' की कहानी 'दृश्‍यम' की कहानी से छह साल आगे है। 'दृश्यम 2' में जॉर्जकुट्टी का परिवार एक बेहतर जीवन व्यतीत करता है। अजय इसमें एक खुशहाल बिजनेसमैन के किरदार में दिखेंगे। कहानी में मोड़ तब आता है, जब पुराने केस में यह परिवार फंस जाता है। जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म 'दृश्‍यम' और 'दृश्‍यम 2' में मोहनलाल लीड रोल में थे। पिछले साल ही मलयालम फिल्म 'दृश्‍यम 2' दर्शकों के बीच आई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

यह अजय और अक्षय की एक साथ चौथी फिल्म होगी। दोनों कलाकार 12 साल बाद किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। उनकी आखिरी फिल्म 'आक्रोश' (2010) थी। अनीस बज्मी की 'दीवानगी' और जेपी दत्ता की 'LOC' में दोनों एक साथ दिखे थे।