
चीनी समेत कई गैर-भारतीय भाषाओं में बनेंगे 'दृश्यम' के दोनों भाग, पैनोरमा स्टूडियोज ने की घोषणा
क्या है खबर?
पैनोरमा स्टूडियोज ने मलयालम फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' को कई गैर-भारतीय भाषाओं में बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "दृश्यम 2 (हिंदी) की जबरदस्त सफलता के बाद पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसने मलयालम भाषा की फिल्मों 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' फिलिपिनो, सिंहली और इंडोनेशियाई छोड़कर कई गैर-भारतीय भाषाओं में आएगी।'
फिल्में
सुपरहिट हुई थी दोनों फिल्में
18 नवंबर, 2022 को रिलीज हुई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था।
यह फिल्म 2015 में आई 'दृश्यम' का सीक्वल है। दोनों फिल्में इसी नाम से आईं मलयालम फिल्म का रीमेक हैं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को IMDb पर 8.4/10 रेटिंग मिली है।
इसमें श्रीया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और रजत कपूर भी हैं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपल्बध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
‘DRISHYAM 1’, ‘DRISHYAM 2’ TO BE REMADE IN NON-INDIAN LANGUAGES… Panorama Studios Intl Ltd acquires remake rights of #Malayalam language #Drishyam 1 and #Drishyam2 in all non-Indian languages, including #English, but excluding #Filipino, #Sinhala and #Indonesian. pic.twitter.com/5FyEslriXU
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2023