
बॉक्स ऑफिस: 'ड्रीम गर्ल 2' का धमाल जारी, 'गदर 2' 500 करोड़ के करीब
क्या है खबर?
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।
अब रिलीज के छठे दिन भी इसने बढ़िया प्रदर्शन किया है, वहीं 'गदर 2' अब भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है।
आइए जानते हैं छठे दिन में आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का कारोबार और 'गदर 2' की अब तक की कुल कमाई।
कमाई
रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़
रक्षाबंधन के मौके का 'ड्रीम गर्ल 2' ने जमकर फायदा उठाया है। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने छठे दिन 7 से 8 करोड़ के बीच कारोबार किया है।
पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.87 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ इस फिल्म ने भारत में कुल 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' से प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
कीर्तिमान
आयुष्मान की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिल 10.69 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म की टिकट खिड़की पर काफी अच्छी शुरुआत हुई थी।
पिछले कुछ समय से आयुष्मान की फिल्में चल नहीं रही थीं, लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।
पहले दिन आयुष्मान की इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली और यह रिलीज के पहले दिन उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है।
उछाल
'गदर 2' ने भी खूब छापे नोट
'गदर 2' ने 20वें दिन यानी अपनी रिलीज के तीसरे बुधवार को भी ताबड़तोड़ कमाई की है। रक्षाबंधन की छुट्टी का इस फिल्म को भी खूब फायदा हुआ है।
फिल्म ने तीसरे बुधवार को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की, जबकि तीसरे मंगलवार को फिल्म ने लगभग 5 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसी के साथ 20 दिनों में फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत में 474.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई अपने नाम कर ली है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म ने दुनियाभर में किया 620 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
'गदर 2' 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं।
दुनियाभर में फिल्म 20 दिनों में 620 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
'गदर 2' ने कई बड़ी हिंदी और साउथ की फिल्मों को भी पछाड़ डाला है।
इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद 1971 के दौर की है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की भी वापसी हुई है।
जानकारी
सिमट रहा 'OMG 2' का कारोबार
'OMG 2' को रिलीज के दिन से 'गदर 2' से तगड़ी टक्कर मिल रही है। अब 'ड्रीम गर्ल 2' के आने से 'OMG 2' और सुस्त पड़ गई है। फिल्म ने तीसरे बुधवार काे 1.75 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कमाई सिमटती नजर आ रही है।