शाहिद ने की बदलाव की मांग, निर्देशक ने रोकी फिल्म और कार्तिक संग शुरू किया काम?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि शाहिद कपूर अपने करियर में पहली बार बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक अनीस बाज्मी के साथ काम करने जा रहे हैं।
बाज्मी कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। शाहिद के साथ भी वह एक मजेदार फिल्म लेकर आने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि शाहिद की दखलअंदाजी के कारण बाज्मी ने फिल्म रोक दी है और कार्तिक आर्यन के साथ दूसरी फिल्म की शुरुआत कर दी है।
रिपोर्ट
बाज्मी ने पूरी नहीं की शाहिद की मांग
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, बाज्मी, शाहिद संग कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। इस फिल्म में अभिनेता डबल रोल करने वाले थे, लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर हुए रचनात्मक मतभेदों के कारण बाज्मी ने अब इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
शाहिद स्क्रिप्ट से नाखुश और असंतुष्ट थे। वह इसमें कुछ बदलाव चाहते थे, जिसके लिए बाज्मी तैयार नहीं थे। उन्होंने शाहिद की मांग पूरी करने के बजाय फिल्म को रोकना मुनासिब समझा।
चर्चा
फिल्म को लेकर कुछ ऐसी थी चर्चा
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बाज्मी की कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2011 में आई सलमान खान की 'रेडी 'की तरह ही मजेदार होगी। इसमें मुख्य अभिनेता दोहरी भूमिका निभाएगा।
दिल राजू इसके निर्माता हैं और फिल्म का नाम 'डबल ट्रबल' रखा गया है। इसमें शाहिद के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली थीं।
कहा जा रहा था कि फिल्म का एक हिस्सा राजस्थानी गांव पर आधारित है, इसलिए शूटिंग राजस्थान की एक हवेली में होना तय है।
सूत्र
बाज्मी ने कार्तिक के साथ शुरू की 'भूल भुलैया 3'
इंडस्ट्री से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि बाज्मी ने कार्तिक के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' पर काम शुरू कर दिया है। भले ही इस खबर से शाहिद के प्रशंसक आहत हो जाएं, लेकिन कार्तिक के चाहनेवाले फूले नहीं समाएंगे।
फिलहाल बाज्मी और उनकी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। फरवरी, 2024 में इसकी शूटिंग शुरू होगी।
यह अगले साल दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' के साथ रिलीज होगी।
मुलाकात
पिछले 10 दिनों में कई दफा मिल चुके बाज्मी और कार्तिक
सूत्र ने आगे बताया कि कार्तिक और बाज्मी 'भूल भुलैया 3' को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे बेहतर बनाने में दोनों ही कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बाज्मी और कार्तिक फिर साथ पारी खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
इस हॉरर कॉमेडी के लिए पिछले 10 दिनों में उनकी कई मुलाकातें हो चुकी हैं।
बता दें कि बाज्मी, वरुण धवन के साथ भी एक कॉमेडी फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग 2024 की दूसरी छमाही में शुरू होगी।