'ड्रीम गर्ल 2' का पहले दिन चला जादू, पस्त हुई 'अकेली'; जानिए बाकी फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
अगस्त के आखिरी हफ्ते में आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' और नुसरत भरूचा की 'अकेली 2' जैसी 2 चर्चित फिल्में सिनेमाघरों में आईं।
जहां 'ड्रीम गर्ल 2' ने 'गदर 2' की आंधी के बीच भी दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी, वहीं 'अकेली' ने पहले ही दिन दम तोड़ दिया।
इसमें नुसरत की भले ही खूब तारीफ हाे रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म फेल होती दिख रही है।
आइए बाकी फिल्मों का हाल जानें।
कमाई
'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिन कूटे इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिल 10.69 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म की टिकट खिड़की पर काफी अच्छी शुरुआत हुई है। यह फिल्म ज्यादातर दर्शकों को पसंद आई है और वीकेंड में भी इसके अच्छी कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म का निर्देशन इस बार भी राज शांडिल्य ने किया है। आयुष्मान खुराना इसके हीरो हैं, लेकिन सीक्वल ने नुसरत की जगह इस बार अनन्या पांडे देखने को मिली हैं।
कलेक्शन
'अकेली' का बुरा हाल
नुसरत की महिला प्रधान फिल्म 'अकेली' बॉक्स ऑफिस पर अकेली पड़ गई है। भले ही समीक्षकों ने इस फिल्म की तारीफ की हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह पहले ही दिन फेल हो गई।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन यह फिल्म मात्र 0.20 करोड़ रुपये बटोर पाई है यानी फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई है।
फिल्म में ISIS से जूझती एक लड़की की कहानी दिखाई गई है।
कमाई
'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' की कमाई जानिए
'गदर 2' ने 15वें दिन केवल 6.70 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 437.80 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं लगभग 545 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में इस फिल्म ने कर ली है।
दूसरी तरफ 'ओह माय गॉड 2' ने 15वें दिन 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 128.22 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आई हैं।
अन्य फिल्में
'घूमर' की घटती कमाई, 'रॉकी और रानी..:' का जलवा जारी
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'घूमर' में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
टिकट खिड़की पर यह फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म अब तक महज 4.87 करोड़ रुपये जुटा पाई है।
दूसरी तरफ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।