Page Loader
'डॉन 3': रणवीर सिंह बने नई पीढ़ी के डॉन, फरहान अख्तर ने साझा किया वीडियो 
रणवीर सिंह बने नई पीढ़ी के डॉन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

'डॉन 3': रणवीर सिंह बने नई पीढ़ी के डॉन, फरहान अख्तर ने साझा किया वीडियो 

Aug 09, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'डॉन 3' पिछले काफी समय से चर्चा में है। 'डॉन' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों के हिट होने के बाद इसका तीसरा भाग आने वाला है। बीते दिन निर्माता फरहान ने 'डॉन 3' की आधिकारिक घोषणा की थी, अब निर्माताओं ने ऐलान किया कि अभिनेता रणवीर सिंह नई पीढ़ी के डॉन बनने के लिए तैयार हैं। बता दें, शाहरुख खान की 'डॉन' 2006 में आई थी, वहीं 'डॉन 2' 2011 में रिलीज हुई थी।

रिलीज

2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

फरहान ने ट्विटर पर 'डॉन 3' से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक नए युग की शुरुआत।' वीडियो में रणवीर की झलक देखने को मिल रही है। 'डॉन 3' साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खबर है कि फिल्म का टीजर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गदर 2' के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगा। सबसे पहले अमिताभ बच्चन की 'डॉन' 1978 में आई थी, जो ZEE5 पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो