Page Loader
क्या आप जानते हैं? 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के लिए शाहिद कपूर थे पहली पसंद
'अजब प्रेम की गजब कहानी' के लिए शाहिद कपूर थे पहली पसंद

क्या आप जानते हैं? 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के लिए शाहिद कपूर थे पहली पसंद

Dec 11, 2021
10:50 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' 2019 में दर्शकों के बीच आई थी। इस फिल्म ने रणबीर के करियर को एक नई ऊंचाई दी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे? दरअसल, इस फिल्म के लिए पहले दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया था।

रिपोर्ट

शाहिद ने ठुकरा दिया था फिल्म का लीड रोल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्देशक राजकुमार ने शाहिद को अप्रोच किया था, लेकिन शाहिद ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। उन्हें फिल्म का लीड कैरेक्टर प्रेम शंकर शर्मा का किरदार निभाने के लिए ऑफर मिला था। जब शाहिद ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, तो इसके बाद रणबीर ने फिल्म में इस किरदार को अदा किया था।

कारण

इस वजह से शाहिद ने रिजेक्ट किया था ऑफर

रणबीर प्रेम शंकर के किरदार में इतने फिट बैठे कि यह फिल्म हिट हो गई थी। उन्होंने अपने अभिनय से इस किरदार में जान फूंक दी थी। कहा जाता है कि शाहिद को लगा कि प्रेम शंकर का यह किरदार 2007 में आई 'जब वी मेट' के किरदार से मिलता-जुलता है। 'जब वी मेट' में उन्होंने आदित्य कश्यप की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वह करीना कपूर के अपोजिट नजर आए थे। यह भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

शाहिद ने राजकुमार के निर्देशन की एक अच्छी फिल्म में काम करने का अवसर खो दिया था। इसके बाद उन्हें राजकुमार के निर्देशन की अगली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में काम करने का मौका मिला। फिल्म में इलियाना डिक्रूजा भी नजर आई थीं।

फिल्म

'अजब प्रेम की गजब कहानी' के बारे में जानिए

'अजब प्रेम की गजब कहानी' 2009 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म ने रणबीर के ओहदे को और ऊपर कर दिया था। एक रोमांटिक हीरो के रूप में उनकी छवि उभर कर आई थी। इस फिल्म में वह पहली बार कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे। फिल्म में उपेन पटेल और सलमान खान भी दिखे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगे शाहिद और रणबीर

शाहिद स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। वह अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' का भी हिस्सा हैं। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में भी रणबीर नजर आएंगे।