क्या आप जानते हैं? भंसाली की इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे रणबीर-आलिया
क्या है खबर?
आखिरकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार को मंजिल मिल ही गई। दोनों ने 14 अप्रैल को साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।
अपने परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों की मौजूदगी में यह कपल शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गया। ये दोनों पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि रणबीर-आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
रिपोर्ट
'बालिका वधू' से डेब्यू करने वाले थे दोनों कलाकार
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, रणबीर-आलिया मशहूर फिल्ममेकर भंसाली की फिल्म से बॉलीवुड में अपना पदार्पण करने वाले थे।
खबरों की मानें तो ये दोनों भंसाली की फिल्म 'बालिका वधू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। यह उस समय की बात है, जब रणबीर करीब 20 साल के थे और भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे।
आलिया सिर्फ 12 साल की थीं, जब वह पहली बार भंसाली के सेट पर रणबीर से मिली थीं।
इच्छा
रणबीर-आलिया को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे भंसाली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली अपनी फिल्म 'बालिका वधू' के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और आलिया-रणबीर को मुख्य भूमिका में कास्ट करना चाहते थे।
यहां तक कि दोनों ने साथ में फोटोशूट भी करवाया था।
कहा जाता है कि जब भंसाली ने आलिया को रणबीर के कंधे पर झुकने के लिए कहा, तो वह शर्म के मारे लाल हो गईं। वह उस सीन को नहीं कर पा रही थीं। यह रणबीर-आलिया की पहली मुलाकात थी।
बयान
2014 में 'हाइवे' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने छेड़ा यह किस्सा
साल 2014 में इम्तियाज अली की 'हाइवे' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने इस वाकया का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था, "जब मैं पहली बार रणबीर से मिली थी, तब मैं 12 साल की थी। वह भंसाली को असिस्ट कर रहे थे और मुझे उनके साथ फोटोशूट करना था। मैं इतनी शर्मिली थी कि मैं अपना सिर रणबीर के कंधे पर नहीं रख पाई। भंसाली सर कह रहे थे कि मैं रणबीर के साथ फ्लर्ट कर रही हूं।"
प्रतिक्रिया
आलिया और मैं वास्तव में साथ डेब्यू करने वाला था- रणबीर
कुछ साल बाद 2017 में रणबीर ने भी इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे एक साथ अपना डेब्यू करने वाले थे।
रणबीर ने कहा था, "कम ही लोग जानते हैं कि आलिया और मैं वास्तव में एक साथ डेब्यू करने वाला था, जब भंसाली जी 'बालिका वधू' नाम की फिल्म बना रहे थे। हमने साथ में एक फोटोशूट भी किया था और तब से मैं उनका फैन रहा हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
खैर भंसाली आगे चलकर 'बालिका वधू' नामक फिल्म नहीं बना पाए। रणबीर ने भंसाली की ही रोमांटिक फिल्म 'सांवरिया' से 2007 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं, आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में अपना पदार्पण किया था।