फिल्म 'दो और दो प्यार' का ट्रेलर रिलीज, सितारों ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तड़का
क्या है खबर?
विद्या बालन पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उनके साथ इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी नजर आएंगे। पहली बार यह तिकड़ी किसी फिल्म के लिए साथ आई है।
पिछले दिनों फिल्म से कलाकारों की झलक सामने आई थी, जिसके बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ गई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
जम गई विद्या, इलियाना और प्रतीक की तिकड़ी
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रिश्तों को आज के नजरिए से दिखाया गया है। प्रतीक के साथ विद्या की केमिस्ट्री फिल्म में चार चांद लगाती है। उनके बीच की प्यार और तकरार देखने लायक है। ट्रेलर में प्यार, हंसी और आधुनिक रिश्तों की चमकदार यात्रा को दिखाया गया है।
उधर सेंधिल राममूर्ति और इलियाना भी फिल्म में मसाला डालते हैं।
आधुनिक रिश्तों पर आधारित इस फिल्म को देख लग रहा है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।
पसंद
विद्या के मुरीद हुए लोग
ट्रेलर देखकर खासकर विद्या के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक यूजर ने लिखा, 'विद्या को कॉमिक रोल में देखना एक ट्रीट की तरह है।'
एक ने लिखा, 'कमाल का ट्रेलर है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।' एक यूजर लिखते हैं, 'विद्या है तो कुछ हटके ही होगी फिल्म, ट्रेलर देखकर भी ऐसा ही लग रहा है।'
हालांकि, कुछ लोगों ने इलियाना और प्रतीक की तारीफ भी की है, लेकिन विद्या के दीवानों की तादाद ज्यादा है।
आगाज
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है।
मां बनने के बाद इलियाना की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' दर्शकों के बीच आई थी।
'दो और दो प्यार' सिनेमाघरो में 19 अप्रैल को दस्तक देने वाली है। यह 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है, जो शादी के बाद किसी और से संबंध बनाने पर बात करती है।
आगामी फिल्में
विद्या और प्रतीक की आने वाली दूसरी फिल्में
विद्या जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर 'मंजुलिका' के रूप में देखना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। विद्या पिछले साल फिल्म 'नीयत' में दिखी थीं। उनकी यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
प्रतीक फिल्म 'वो लड़की है कहां' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी।
उधर इलियाना की फिलहाल किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है।