दिव्यांका त्रिपाठी की 'द मैजिक ऑफ शिरी' की रिलीज तारीख टली
छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 13 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी तक सीरीज का प्रीमियर नहीं हुआ है। ऐसे में दर्शकों को इस सीरीज को देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही 'द मैजिक ऑफ शिरी' की नए तारीख की घोषणा की जाएगी।
सीरीज में जावेद जाफरी भी आएंगे नजर
'द मैजिक ऑफ शिरी' की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर क्यों नहीं हो रही है, इस बारे में जियो सिनेमा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसमें दिव्यांका के अलावा जावेद जाफरी और दास नमिता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'द मैजिक ऑफ शिरी' की कहानी एक घरेलू महिला के संघर्ष को दिखाती है, जो घरेलू कामकाजी की दुनिया से निकलकर ऐसा काम करना चाहती है, जिसमें उसकी दिलचस्पी है।