'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का दमदार ट्रेलर जारी, साजिश के जाल बुनती दिखीं दिव्या खोसला कुमार
क्या है खबर?
अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार फिल्म 'यारियां 2' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
पिछले कुछ दिनों से दिव्या अपनी आगामी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब निर्माताओं ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें दिव्या का खूंखार अवतार दिख रहा है।
फिल्म
अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं फिल्म का हिस्सा
दिव्या के अलावा अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ट्रेलर में दिव्या खूंखार अवतार में अनिल के साथ साजिश के जाल बुनती दिख रही हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है। मुकेश भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर जुलाई के मध्य तक होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
In the face of danger, COURAGE is her only weapon. For her family, Savi can wage a war with the whole world!#SaviTrailer out now! https://t.co/UJCtbO3lZa#Savi in cinemas 31st May, 2024.@AnilKapoor #DivyaKhossla #HarshvardhanRane @deo_abhinay
— T-Series (@TSeries) May 21, 2024
#VisheshEntertainment… pic.twitter.com/6RewUfXeTC