
दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'यारियां 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रु ने किया है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार (10 अगस्त) को 'यारियां 2' का टीजर जारी कर दिया है।
यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इसमें दिव्या के अलावा मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार भी हैं।
पहली फिल्म
2014 में आई थी 'यारियां'
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर 'यारियां 2' का टीजर साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी दिवगंत मां को याद किया और कैप्शन में लिखा, 'मां आपकी प्रतिक्रिया ने मेरा दिन बना दिया होता।'
बता दें, दिव्या की मां अनीता खोसला का बीते महीने निधन हो गया था।
बहरहाल, 'यारियां 2' साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है।
इस फिल्म में हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, दीप्ती नवल जैसे सितारे नजर आए थे।