दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का पहला गाना 'हमदम' हुआ रिलीज
दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार फिल्म 'यारियां 2' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पिछले कुछ दिनों से दिव्या अपनी आगामी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले अब निर्माताओं ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का पहला गाना 'हमदम' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।
राज शेखर ने लिखे हैं बोल
'हमदम' गाने के राज शेखर ने लिखे हैं। अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है। अब तक 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के 3 टीजर रिलीज हो चुके हैं, जिसमें दिव्या का खूंखार रूप देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर जुलाई के मध्य तक होगा।