Page Loader
नेटफ्लिक्स ने खरीदे दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स 
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

नेटफ्लिक्स ने खरीदे दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स 

May 07, 2024
06:44 pm

क्या है खबर?

दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लेकर चर्चा में हैं। अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अब तक फिल्म के 2 टीजर रिलीज हो चुके हैं, जिसमें दिव्या का खूंखार रूप देखने को मिला है। अब निर्माताओं ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के तीसरे टीजर की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ फिल्म की OTT रिलीज से जुड़ी महत्तवर्पूण जानकारी सामने आई है।

सवी

कल रिलीज होगा 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का नया टीजर

'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का तीसरा टीजर कल (8 मई) सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपनी सीट पर बैठे रहें। 'सवी' का तीसरा टीजर कल आएगा। एक आशाजनक ट्विस्ट जो आप नहीं देखा है।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर जुलाई के मध्य तक होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट