Page Loader
सगाई के लिए ट्रोलिंग पर बोलीं दिव्या अग्रवाल- लोग पुराने रिश्ते पर बात ना करें
सगाई के लिए ट्रोलिंग पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी

सगाई के लिए ट्रोलिंग पर बोलीं दिव्या अग्रवाल- लोग पुराने रिश्ते पर बात ना करें

Dec 09, 2022
11:19 am

क्या है खबर?

हाल में 'बिग बॉस OTT' की विजेता दिव्या अग्रवाल के सगाई कर लेने के बाद उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और अभिनेता वरुण सूद ने एक क्रिप्टिक (रहस्यमयी) पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद दिव्या को उनके पुराने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। अब उन्होंने इस ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि लोगों को उनके पुराने रिश्ते पर बातचीत नहीं करनी चाहिए।

बयान

सगाई को लेकर प्रशंसकों से कुछ संवेदनशीलता की उम्मीद करूंगी- दिव्या

दिव्या ने ट्रोलिंग पर कहा, "मैं लोगों की प्रतिक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी, लेकिन मैं अपनी सगाई को लेकर प्रशंसकों से कुछ संवेदनशीलता की उम्मीद करूंगी। अब मेरी सगाई हो चुकी है और मेरे पिछले रिश्ते के बारे में लोगों को बात नहीं करनी चाहिए।" बता दें कि दिव्या ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या और वरुण में 9 महीने पहले ब्रेकअप हुआ था।