पूर्व गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल की सगाई के बाद वरुण सूद ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT' की विजेता दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को ऐलान किया कि उन्होंने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी बांटी थी।
अब उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और अभिनेता वरुण सूद ने ट्विटर पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है, बल्कि सिर्फ एक इमोजी शेयर किया है।
लोग वरुण के इस पोस्ट को दिव्या से जोड़कर देख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
शेयर किए गए इमोजी पर फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वरुण ने जो इमोजी शेयर किया है, उसे आमतौर पर शांति और संतोष जैसी भावनाओं को जाहिर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
प्रशंसकों ने इस पोस्ट पर कई तरह की टिप्पणियां की हैं। कुछ लोगों का मानना है कि दिव्या की सगाई की प्रतिक्रिया में वरुण ने यह पोस्ट शेयर किया।
रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या और वरुण में 9 महीने पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। दोनों के डेटिंग की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती रहती थीं।