दिव्या अग्रवाल ने पति अपूर्व पडगांवकर से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, साझा किया पोस्ट
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। साल 2022 में अपूर्व पडगांवकर से सगाई करने के बाद उन्होंने इसी साल फरवरी में पारंपरिक मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी। अफवाहों का बाजार गर्म है कि शादी के 4 महीने बाद दिव्या और अपूर्व तलाक लेने जा रहे हैं। अब इन अफवाहों पर दिव्या ने चुप्पी तोड़ी है।
दिव्या ने हटाई शादी की तस्वीरें
दिव्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम से अपूर्वा संग अपनी शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब अभिनेत्री ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "मैंने कोई शोर नहीं मचाया। मैंने कोई टिप्पणी या कहानी नहीं बनाई। मैंने 2,500 पोस्ट हटा दिए, लेकिन फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी की तस्वीरों को देखा। यह बहुत अजीब है।"
कौन हैं अपूर्व?
दिव्या ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा, "लोग मुझे किस तरह देखते हैं। यह बहुत अजीब है। अब वे क्या उम्मीद कर रहे हैं- बच्चे या तलाक ...इसमें से कुछ भी नहीं हो रहा है।" अपूर्व एक बिजनेसमैन हैं। उनके मुंबई में चार रेस्तरां हैं। अपूर्व इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहते हैं। वह महिलाओं के लिए मास्टर क्लास भी आयोजित करते हैं, जिसमें वह खाना पकाने से लेकर पेंटिंग जैसी अन्य गतिविधियां सिखाते हैं।