मिस यूनिवर्स 2022: भारत की दिविता राय बनीं 'सोने की चिड़िया', तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
कर्नाटक में जन्मी दिविता राय इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह प्रतियोगिता 14 जनवरी को होने वाली है।
दुनियाभर की 80 प्रतिनिधियों के साथ 71वीं मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
अंतिम दौर से पहले 'नेशनल कॉस्ट्यूम' राउंड हुआ था, जिसमें दिविता ने पंखों के साथ शानदार गोल्डन लहंगा पहना। उनका यह लुक वायरल हो रहा है।
दिविता
दिविता बनीं 'सोने की चिड़िया'
मिस यूनिवर्स 2022 में दिविता 'सोने की चिड़िया' बनी। पहले भारत को 'सोने की चिड़िया' के नाम से भी जाना जाता था।
दिविता की बात करें तो उन्हें 28 अगस्त, 2022 को हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया था। इससे पहले दिविता ने मिस डिवा यूनिवर्स 2021 में भी हिस्सा लिया था जहां हरनाज विजेता बनी थीं।
बता दें, इस साल मिस यूनिवर्स विजेता को ताज भारत की मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज द्वारा पहनाया जाएगा।