
एशिया कप: पाकिस्तान को हराते हुए भारत ने की विजयी शुरुआत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए विजयी शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (43) की बदौलत 147 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारत ने रविंद्र जडेजा (35) की बदौलत मैच अपने नाम किया। विराट कोहली (35) ने भी अहम योगदान दिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 के स्कोर पर ढेर हुई थी। रिजवान (43) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कोहली (35) और रविंद्र जडेजा (35) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
विराट कोहली
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय और विश्व के कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने अपने 100वें मुकाबले में 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे। कोहली फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर द्वारा की गई गेंदबाजी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी हो गई है।
हार्दिक पंड्या
हार्दिक ने हासिल की खास उपलब्धि
हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में आठ रन खर्च करते तीन विकेट हासिल किए हैं। वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिसने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में दो बार पारी में तीन या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
बल्लेबाजी में भी हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए।
जानकारी
एशिया कप के सात संस्करण में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित शर्मा ने लगातार सातवीं बार एशिया कप में हिस्सा लिया है। वह सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले भारतीय बने हैं। रोहित ने 2008, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018 और 2022 में एशिया कप में हिस्सा लिया है।