LOADING...
दिशा पाटनी ने जन्मदिन पर किए राधा-कृष्ण के दर्शन, दोस्त मौनी रॉय भी दिखीं साथ 
दिशा पाटनी अपने जन्मदिन पर पहुंचीं राधा-कृष्ण के मंदिर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dishapatani)

दिशा पाटनी ने जन्मदिन पर किए राधा-कृष्ण के दर्शन, दोस्त मौनी रॉय भी दिखीं साथ 

Jun 13, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री दिशा पाटनी 13 जून को 33 साल की हो चुकी हैं। इस खास मौके पर वह राधा-कृष्ण के मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। दिशा के साथ उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री मौनी रॉय भी मौजूद थीं। इस दौरान मौनी और दिशा राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन दिखीं। दिशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह मौनी के साथ दिख रही हैं।

तस्वीरें

दिशा ने साझा कीं तस्वीरें

सामने आईं तस्वीरों में दिशा सफेद रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं, वहीं मौनी भी सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों के गले में माला भी दिख रही है। दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मौनी के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हरे कृष्णा।' उधर, मौनी ने दिशा को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिशा की कई तस्वीरें साझा की हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें