
जन्मदिन विशेष: दिशा पाटनी ठुकरा चुकी हैं ये बड़ी फिल्में, अब इन फिल्मों में बिखेरेंगी जलवा
क्या है खबर?
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें 'बागी 2', 'मलंग' और 'भारत' जैसी कई सफल फिल्मों में देखा गया।
दिशा ने अपने अभिनय से ज्यादा अपनी खूबसूरती, डांस और फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोरीं।
13 जून को वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्हें ठुकराने में दिशा ने देर नहीं लगाई।
#1
'साहो'
दिशा का नाम प्रभास की फिल्म 'साहो' से जुड़ा था। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचाया, लेकिन यह प्रभास के करियर की बड़ी फिल्मों में शुमार रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद दिशा ही थीं, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए भारी-भरकम रकम की मांग की थी।
लिहाजा उनकी जगह फिल्म में श्रद्धा कपूर को इसमें लिया गया।
आप नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देख सकते हैं।
#2
'मिशन मंगल'
दिशा को अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का प्रस्ताव दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब दिशा को इस बात की जानकारी लगी कि निर्देशक आर बाल्की की इस फिल्म में उनके अलावा 3 और हीरोइनें होगी तो उन्होंने तुरंत यह ऑफर ठुकरा दिया।
दिशा को लगा कि वह इतने सितारों के बीच अपनी प्रतिभा ठीक से दिखा नहीं पाएंगी। लिहाजा उन्होंने इस फिल्म से पांव पीछे खींच लिए।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
#3
'पुष्पा: द राइज'
'पुष्पा: द राइज' सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है। दिशा को इस फिल्म के आइटम नंबर 'ऊ अंतावा' गाने में डांस करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव भी स्वीकार नहीं किया।
चर्चा थी कि इस गाने के लिए दिशा ने बड़ी रकम की मांग की थी। लिहाजा उनकी जगह फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु ने ली और यह गाना सुपर-डुपरहिट हुआ।
'पुष्पा: द राइज' अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#4
'लाइगर'
लाइगर एक बड़े बजट की फिल्म थी। इसने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे नहीं गाड़े, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले और बाद में काफी चर्चा में रही थी। विजय देवरकोंडा इस फिल्म के हीरो थे। यह एक पैन इंडिया फिल्म थी।
इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे ने साउथ में कदम रखा था।
दिशा को फिल्म में अपना किरदार सही नहीं लगा। लिहाजा उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
आगामी फिल्में
दिशा की ये फिल्में हैं कतार में
दिशा को करण जौहर की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' में देखा जाएगा, जिसमें उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा का साथ मिला है। इस फिल्म में राशि खन्ना भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 15 सितंबर, 2023 को दर्शकों के बीच आने वाली है।
वह तमिल फिल्म 'कंगुवा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसके हीरो साउथ के सुपरस्टार सूर्या हैं।
दिशा के खाते से दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट K' भी जुड़ी है।