रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म 'थलाइवर 173' को झटका, निर्देशक ने लिया ये फैसला
क्या है खबर?
दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म 'थलाइवर 173' की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी। दोनों अभिनेताओं का एक प्रोजेक्ट में जुड़ना किसी तोहफे से कम नहीं है। जहां रजनीकांत फिल्म में अभिनय करने वाले हैं, तो वहीं कमल बतौर निर्माता इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। 'थलाइवर 173' का निर्देशन सुंदर सी करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। सोशल मीडिया पर प्रेस नोट साझा करते हुए उन्होंने फैसले का ऐलान किया।
प्रेस नोट
सोशल मीडिया पर साझा किया प्रेस नोट
सोशल मीडिया पर जारी प्रेस नोट में निर्देशक सुंदर की ओर से कहा गया, 'कुछ ऐसी वजह है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए मुझे यह मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। मैं 'थलाइवर 173' से पीछे हट रहा हूं।' प्रेस नोट ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे वजह फिल्म का बजट या फिर दो दिग्गजों के बीच का मतभेद हो सकता है। हालांकि, वजह अज्ञात है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रेस नोट
Huge Breaking! #SundarC steps back from directing #Thalaivar173! 👇 pic.twitter.com/WnCPSBZVBJ
— Sreedhar Pillai (@sri50) November 13, 2025
निर्देशक
नए निर्देशक के ऐलान का इंतजार
कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि निर्देशक सुंदर अपनी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी परियोजनाओं में व्यस्त चल रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि निर्देशक सुंदर के बयान पर रजनीकांत और कमल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल 'थलाइवर 173' से सुंदर के बाहर होने के बाद, प्रशंसकों को नए निर्देशक का इंतजार है। बताया जाता है कि राजकमल की कंपनी नए निर्देशक की नियुक्ति पर लगातार काम कर रही है।