
किच्चा सुदीप को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में निर्देशक रमेश किट्टी गिरफ्तार
क्या है खबर?
कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता किच्चा सुदीप धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
अभिनेता को भेजे गए 2 पत्र में उनकी निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दी गई थी।
इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी, वहीं अब पुलिस ने निर्देशक रमेश किट्टी को गिरफ्तार किया है।
आइए पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
परिचय
कौन हैं निर्देशक रमेश?
अभिनेता के करीबी कहे जाने वाले रमेश किच्चा सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। वह कई वर्षों तक सुदीप के साथ जुड़े रहे हैं।
रमेश ने पहले कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और 2004 में उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म का निर्देशन किया।
उसके बाद वह ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में काम करने लगे और कोरोना वायरस के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने से लेकर उनकी हर मदद करने में साथ निभाया।
विवाद
पैसों को लेकर हुआ विवाद?
कहा जा रहा है कि सुदीप और रमेश के बीच पैसों को लेकर विवाद था, जिसके चलते ही निर्देशक ने यह कदम उठाया।
रमेश ने चैरिटेबल ट्रस्ट में दो करोड़ रुपये का निवेश किया था और जब उन्होंने सुदीप से पैसे मांगे तो वापस नहीं मिले।
कहा जा रहा है कि रमेश ने CCB पुलिस के सामने पत्र लिखने की बात कबूल की है।
पुलिस को अभी भी इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है।
विस्तार
एक साथ मिले थे 2 पत्र
सुदीप को एक साथ ही 2 पत्र मिले थे, जिसमें वीडियो लीक करने की धमकी दी गई और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था।
सुदीप की ओर से प्रोड्यूसर जैक मंजू ने पुत्तनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस पर सुदीप ने कहा था, 'यह राजनेताओं की हरकत नहीं है। यह हमारी इंडस्ट्री से है और हम जानते हैं कि यह कौन है। अब हम उन्हें कानूनी जवाब देने जा रहे हैं।'
विस्तार
विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में थे अभिनेता
10 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी अभिनेता चर्चा में थे क्योंकि उनके राजनीति दल में शामिल होने के बात कही जा रही थी।
हालांकि, सुदीप ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वह भाजपा का प्रचार करेंगे और किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
अभिनेता का कहना था कि भाजपा ने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया और ऐसे में वह उनका समर्थन करेंगे, लेकिन बिना पार्टी में शामिल हुए।
वर्कफ्रंट
अभिनेता की आगामी फिल्में
सुदीप अब जल्द ही नई फिल्मों में नजर आने वाले है, जिसमें से एक की घोषणा अगले महीने होगी।
इस बारे में अभिनेता ने कहा कि उनकी आने वाली 3 फिल्मों में से एक का प्रोमो 22 मई को आएगा। हालांकि, उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया है।
इसके अलावा पिछले साल उनकी फिल्म 'विक्रांत रोणा' आई थी, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ दिखे थे।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।