
निर्देशक लव रंजन ने आगरा में की गर्लफ्रेंड अलीशा से शादी, पहुंचे ये सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक लव रंजन आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
लॉकडाउन के समय ही उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शादी टाल दी गई। लव और अलीशा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब हमेशा के लिए दोनों एक हो गए हैं। कई बॉलीवुड सितारे उनकी शादी में शरीक हुए।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
शादी
आगरा के आलीशान होटल में हुई शादी
लव रंजन ने आगरा के एक आलीशान होटल में अलीशा वैद के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शादी के फंक्शन दो दिन पहले मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुए।
रविवार को हुई शादी में शनिवार दोपहर से सेलेब्रिटी मेहमानों का आना शुरू हो गया था। इस कपल ने मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के डिजाइन किए गए आउटफिट पहने थे।
शादी के बाद शाम को शानदार रिसेप्शन हुआ।
मेहमान
शादी में इन सितारों ने बढ़ाई रौनक
शादी में अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, फिल्म निर्माता दिनेश विजान, भूषण कुमार और संगीतकार प्रीतम जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी में शामिल हुईं। कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा भी शादी में थीं।
लव अपनी शादी को निजी रखना चाहते थे। तभी तो किसी स्टार ने भी उनकी शादी से जुड़ा कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अलीशा उत्तर प्रदेश की हैं। वह लव के साथ कॉलेज में पढ़ा करती थीं। दोनों की आर्ट्स में दिलचस्पी थी और यही दिलचस्पी उन्हें करीब लेकर आई। दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अलीशा को भी एक्टिंग का शौक है।
कामयाबी
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने लव को दिलाई जबरदस्त लोकप्रियता
लव के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से निर्देशन की दुनिया में आगाज किया था और उनकी यह फिल्म ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी उतरी थी।
इसके बाद वह 'आकाशवाणी', 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्में भी लाए, लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। वह इस फिल्म के लेखकों और सह-निर्माताओं में भी शामिल थे।
फिल्में
ये हैं लव की आने वालीं फिल्में
लव की आने वालीं फिल्मों की बात करें तो वह रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया को लेकर एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर मल्टीस्टारर फिल्म 'कुत्ते' के प्रोडक्शन से जुड़े हैं। इस फिल्म में तब्बू, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज नजर आएंगे।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक के निर्माता भी लव रंजन ही हैं।