क्या 'लुका छुपी 2' था 'जरा हटके जरा बचके' का नाम? लक्ष्मण उतेकर ने दिया जवाब
क्या है खबर?
निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
विक्की कौशल और सारा अली खान की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी। इंदौर में फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें भी लीक हुई थीं।
इन तस्वीरों के कारण लंबे समय तक यह माना जाता रहा कि उतेकर 'लुका छुपी' का सीक्वल बना रहे हैं।
अब उतेकर ने एक इंटरव्यू में खुद 'लुका छुपी 2' पर बात की है।
खबर
लोगों को हुई थी गलतफहमी
न्यूज 18 से बातचीत में उतेकर ने फिल्म पर बात की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का टाइटल कभी भी 'लुका छुपी 2' नहीं था।
उन्होंने कहा, "हम इंदौर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हम वहां की सड़कों पर, मार्केट में शूटिंग करते थे, तो लोग हमारी फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर डाल देते थे। लोगों को लगने लगा कि हम लुका छुपी 2 बना रहे हैं क्योंकि इसका निर्देशक मैं ही था।'
बयान
भविष्य में बना सकते हैं 'लुका छुपी 2'
उतेकर ने भविष्य में 'लुका छुपी' की योजनाओं पर बात की। उन्होंने कहा, "अभी के लिए इसकी कोई योजना नहीं है, लेकिन हम इस पर भविष्य में जरूर योजना बना सकते हैं।"
हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह कृति सैनन के साथ एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं।
फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'छवा' में व्यस्त हैं। यह छत्रपति सांभाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें विक्की सांभाजी का किरदार निभाएंगे।
लुकी छिपी
2019 में आई थी 'लुका छुपी'
उतेकर की फिल्म 'लुका छुपी' 2019 में आई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म ग्वालियर के एक जोड़े की कहानी थी, जो परिवार से छिपकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहता है।
फिल्म में अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी सहायक भूमिका में नजर आए थे।
'लुका छुपी' को दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।
जरा हटके जरा बचके
2 जून को आई है 'जरा हटके जरा बचके'
'जरा हटके जरा बचके' उतेकर द्वारा निर्देशित तीसरी फिल्म है। इसके पहले उन्होंने 'लुका छुपी' के अलावा 'मिमी' का निर्देशन किया था।
यह फिल्म इंदौर के एक मिडिल क्लास जोड़े की कहानी है, जो शहर में अपना एक घर लेना चाहता है। इस प्रक्रिया में वह तमाम आर्थिक, सामाजिक और सरकारी संघर्षों का सामना करता है।
फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा।