सिनेमाघर बंद होने के बावजूद भी रिलीज की गई इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम', जानिए क्यों
कोरोना वायरस के डर से दिल्ली और कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी है। ताकि उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका कोई बुरा प्रभाव न पड़े। ऐसे में प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को तय समय पर ही गत शुक्रवार रिलीज कर दिया। अब उन्होंने ऐसा करने पर खुलासा भी किया है। आइए जानें।
दिनेश विजान ने इंटरव्यू में किया खुलासा
दिनेश ने टैबलॉइड के साथ इंटरव्यू में कहा, "जब थिएटर बंद का ऐलान हुआ तब तक मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मुझे कुछ दिन पहले ही इस शटडाउन के बारे में पता चला था तब तक यह गुरुवार को यूएई-जीसीसी बाजार में खोली जा चुकी थी। मेरे पास दोबारा सोचने का समय था, लेकिन गुरुवार को इस पर फैसला लेने में बहुत देर हो चुकी थी। भारत के सभी सिनेमाघरों में KDMs (डिजीटल प्रोजेक्टर कोड) भेजे जा चुके थे।"
इन इलाकों में फिर रिलीज होगी फिल्म
दिनेश विजान ने आगे कहा कि ज्यादातर सिनेमाघरों के बंद और कोरोना वायरस के कहर के बावजूद भी फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया है। गौरतलब है कि मेकर्स अपनी इस फिल्म को केरल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर जैसे कई इलाकों में फिर से रिलीज करेंगे। क्योंकि यहां 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था।
फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई
फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कोरोना वायरस की वजह से कई इलाकों में सिनेमाघर बंद होने से फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'अंग्रेजी मीडियम' 2017 में आई फिल्म 'हिन्दी मीडियम' का दूसरा भाग है। इसमें इरफान की बेटी जो बड़ी हो चुकी है। वह अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में जाकर पूरी करना चाहती है। लेकिन एक मिडिल क्लास परिवार के पिता के लिए उनकी विदेश में होने वाली महंगी पढ़ाई का खर्च उठा पाना बहुत मुश्किल है। इसी के साथ वह बेटी की सुरक्षा को लेकर भी हमेशा ही परेशानी रहता है।
फिल्म में नजर आए ये सितारे
'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, डिंपल कपाड़िया और दीपक ढोबरियाल भी अहम किरदारों में है। फिल्म में करीना ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा किया है। यह पहला मौका है जब इरफान और करीना एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। करीना एक इंटरव्यू में भी कह चुकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां केवल इसीलिए की थी क्योंकि इस उन्हें इरफान के साथ काम करने का मौका मिला।
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं दिनेश विजान
दिनेश विजान के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आगामी फिल्म 'मीमी' का प्रोडक्शन कर रहे हैं। इसके अलावा जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'रूही अफज़ा' को भी वही प्रोड्यूस करेंगे। जबकि इरफान खान अपनी अगली किसी भी फिल्म को लेकर फिलहाल चर्चा में नहीं है। वहीं दूसरी ओर करीना कपूर की बात करें तो उन्हें जल्द ही आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ देखा जाने वाला है।