'सास बहू और फ्लेमिंगो': डिंपल कपाड़िया नहीं, ये अभिनेत्री थीं होमी अदजानिया की पहली पसंद
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक होमी अदजानिया की पहली वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' सुर्खियों में है। बेहतरीन अदाकाराओं की सूची में शुमार डिंपल कपाड़िया इस सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। बीते दिन इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। 'सास बहू और फ्लेमिंगो' का प्रीमियर 5 मई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। अब इस बीच अदजानिया ने खुलासा किया कि सीरीज के लिए डिंपल उनकी पहली पसंद नहीं थीं।
...लेकिन डिंपल ने बेहतरीन काम किया है- अदजानिया
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदजानिया ने खुलासा किया कि उन्होंने 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में सावित्री की भूमिका निभाने के लिए डिंपल से पहले तब्बू के बारे में सोचा था। अदजानिया ने कहा, "मेरी पहली पसंद तब्बू थीं, लेकिन हर परियोजना की अपनी नियति होती है इसलिए मैंने डिंपल को साइन किया और उन्होंने बेहतरीन काम किया है।" इसमें राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह भी हैं।