दिलजीत दोसांझ ने 'Panjab या Punjab' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, लिखा- यह हमेशा पंजाब ही रहेगा
सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। जहां एक ओर वह अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गायक के ट्वीट के कारण चल रहा 'Panjab या Punjab' बहस जोर पकड़ रही है। विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट की घोषणा के लिए 'Punjab' की जगह 'Panjab' शब्द का इस्तेमाल किया। अब गायक ने पहली बार इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या है विवाद?
दरअसल, दिलजीत अपने कॉन्सर्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लिखते हुए शहर के नाम के साथ तिरंगा की इमोजी लगाते हैं। हाल ही में उनका चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट था, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर 'Punjab' को 'Panjab' लिखा और तिरंगा की इमोजी नहीं लगाई। इसके बाद लोगों ने उन्हें खालिस्तान से जोड़ते हुए निशाने पर लिया। यहां तक की पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने तिरंगे के साथ 'PUNJAB' लिखा।
दिलजीत ने लिखी ये बात
अब दिलजीत ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ स्क्रीन शॉट साझा किए हैं। उन्होंने लिखा, 'अगर किसी ट्वीट में पंजाब का जिक्र करते हुए एक बार भी तिरंगा छूट जाता है तो इसे साजिश कहा जाता है। यहां तक कि बेंगलुरु के बारे में एक ट्वीट में भी एक बार तिरंगा छूट गया। अगर 'Punjab' को 'Panjab' लिखा जाता है तो इसे साजिश कहा जाता है। चाहे आप इसे 'Punjab' लिखें या 'Panjab' लिखें या पंजाब...यह हमेशा पंजाब ही रहेगा।'