दिलजीत दोसांझ नहीं गाएंगे शराब पर कोई गाना, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया नोटिस
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और बेंगलुरु में धूम मचाने के बाद अब वह मुंबई में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। उनका यह कार्यक्रम आज यानी 19 दिसंबर को होने वाला है, लेकिन इस शो से पहले महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत को एक नोटिस दिया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
नई एडवाइजरी जारी
19 दिसंबर को मुंबई में होने वाले शो से पहले दिलजीत को एक एडवाइजरी जारी की गई है। सरकार ने निर्देश दिया है कि दिलजीत शराब और ड्रग्स का प्रचार करता कोई गाना कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते, ना ही उन्हें शब्दों को घुमा-फिराकर गाने की इजाजत है। कॉन्सर्ट के दौरान कोई बच्चा भी मंच पर नहीं जा सकता। इससे पहले तेलंगाना और पंजाब सरकार की तरफ से भी दिलजीत को इसी प्रकार का नोटिस दिया गया था।
बच्चों को प्रभावित करते हैं ये गाने
एडवाइजरी में लिखा गया है कि दिलजीत 'पटियाला पेग, '5 तारा ठेके', 'केस' जैसे गाने नहीं गाएंगे और ना ही वह इन गानों के शब्दों में कोई हेरफेर कर सकते हैं। सरकार ने साफ तौर से अपनी एडवाइजरी में लिखा है कि 'ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं।' बता दें कि मुबंई के बाद धमाल मचाने के बाद दिलजीत गुवाहाटी में प्रस्तुति देने वाले हैं और दिल लुमिनाटी टूर का समापन करेंगे।