दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट आयोजकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, लगे ये आरोप
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। बीते 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में उन्होंने धमाकेदार प्रस्तुति दी। अब कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने गायक पर आरोप लगाया है कि निर्धारित ध्वनि स्तर 75 डेसिबल का उल्लंघन किया गया। प्रशासन ने आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
जनवरी, 2025 में होगी सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन ने दिलजीत के कॉन्सर्ट आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन 3 स्थानों पर ध्वनि के स्तर की जांच की गई, वहां रीडिंग 76 से 93 डेसिबल के बीच थी। प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को उल्लंघन के बारे में सूचित किया और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अदालत ने जानकारी को रिकॉर्ड में ले लिया है और सुनवाई जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी।
आयोजकों पर मैदान पर गंदगी फैलाने का आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम ने दिलजीत के कॉन्सर्ट के आयोजकों पर मैदार पर गंदगी फैलाने का आरोप भी लगाया है। इसके लिए आयोजकों पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि कल यानी 19 दिसंबर को दिलजीत का मुंबई में कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। इस कॉन्सर्ट के जरिए दिलजीत अपने दिल लुमिनाटी टूर का समापन करने वाले हैं।