दिलजीत दोसांझ के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनने की तैयारी, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगी कहानी
क्या है खबर?
दिलजीत दोसांझ आज दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी आवाज से लेकर अभिनय तक की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।
कोई शक नहीं कि जीवन में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए दिलजीत ने दिन-रात मेहनत की है। वह कइयों की प्रेरणा हैं।
अब खबर है कि दिलजीत के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनने वाली है।
एक चर्चित OTT प्लेटफॉर्म पर उनकी यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने वाली है।
रिपोर्ट
OTT प्लेटफॉर्म हुलू से बातचीत जारी
दिलजीत ने न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी दर्शकों का भी दिल जीता है। खासकर धमाकेदार दिल-लुमिनाटी टूर के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
खबर है कि उनके जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री के लिए अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलू से उनकी बातचीत चल रही है।
इस सीरीज के जरिए लोगों को दिलजीत को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस कड़ी में उनके शुरुआती संघर्ष से लेकर दुनियाभर में उनके स्टारडम की कहानी हम सभी के सामने होगी।
उम्मीद
दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करेगी सीरीज
OTT प्लेटफॉर्म को पूरा भरोसा है कि दिलजीत की कहानी दुनियाभर के दर्शकों को प्रेरित करेगी,क्येांकि उन्होंने पंजाबी संगीत इंडस्ट्री को वैश्विक पहचान दिलाई है।
यह डॉक्यूमेंट्री दिलजीत के शुरुआती संघर्षों को भी दिखाएगी। इसके जरिए यह भी दिखाया जाएगा कि किस तरह गायक और उनके पंजाबी संगीत ने वैश्विक स्तर पर क्या प्रभाव डाला है।
सीरीज की शूटिंग इसी साल होगी।
हालांकि, अभी दिलजीत या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
संघर्ष
पहले कीर्तन में गाया करते थे दिलजीत
दिलजीत का असली नाम दलजीत था। वह बेहद साधारण परिवार से हैं। पिता रोडवेज में ड्राइवर थे तो मां गृहिणी। गरीबी में बचपन बिताने वाले दिलजीत को बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था।
वह गुरूद्वारे में कीर्तन गाकर अपने घर का गुजारा करते थे।
साल 2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम 'इश्क दा उड़ा अड्डा' रिलीज किया था। इस दौरान उन्होंने अपना नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया और बस फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कमाल
पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में भी छा गए दिलजीत
बतौड लीड हीरो दिलजीत की पहली फिल्म थी 'द लॉयन ऑफ पंजाब'। इसका गाना 'लक 28 कुड़ी दा' जबरदस्त हिट हुआ और पहली बार BBC के एशियन डाउनलोड चैट में गैर बॉलीवुड गायक का गाना टॉप पर पहुंचा। इससे दिलजीत की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ।
शाहिद कपूर अभिनीत 'उड़ता पंजाब' से दिलजीत बॉलीवुड में आए और पहली ही फिल्म से वह हिंदी सिनेमा में भी छा गए।
जल्द ही वह सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे।