Page Loader
दिल-लुमिनाटी टूर के लिए दिल्ली पहुंचे दिलजीत दोसांझ, बंगला साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
दिलजीत दोसांझ ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diljitdosanjh)

दिल-लुमिनाटी टूर के लिए दिल्ली पहुंचे दिलजीत दोसांझ, बंगला साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था

Oct 26, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने इस दौरे में तमाम देशों में कॉन्सर्ट करने के बाद आज यानी 26 अक्टूबर को वह राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तुति देंगे, जिसे लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। अब कार्यक्रम से पहले दिलजीत ने हाल ही में बंगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करते हुए दिलजीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

दिलजीत

दिलजीत ने जताई खुशी

दिलजीत का यह कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में है। इसे लेकर शुरुआत से ही प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। दिल-लुमिनाटी टूर के लिए दिल्ली पहुंचने से पहले दिलजीत ने कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली और न्यूजीलैंड में परफॉर्म किया था। हर जगह उन्हें सुनने खूब भीड़ उमड़ी। दिलजीत ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'दिल्ली का मौसम क्या कह रहा है। दिल-लुमिनाटी टूर-2024।'