दिलीप कुमार का बंगला आलीशान अपार्टमेंट में हुआ तब्दील, 155 करोड़ रुपये में बिका
अभिनय के सम्राट कहे जाने वाले दिलीप कुमार अब भले ही दुनिया में न हों, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें अक्सर याद करते रहते हैं। एक बार फिर दिग्गज अभिनेता चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मुंबई के सबसे रिहायशी इलाके पाली हिल में बना उनका बंगला आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हो गया है, जो 9,527.21 वर्ग फीट में फैला है। रियल एस्टेट के अनुसार, इस अपार्टमेंट को ब्लैकरॉक ने बेचा है, वहीं एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इसे खरीदा है।
करोड़ों में बिका घर
यह ट्रिपलेक्स तीन मंजिलों 9वीं, 10वीं और 11वीं में फैला हुआ है। प्रति वर्ग फीट की दर करीब 1.62 लाख रुपये है। अपार्टमेंट के पंजीकरण के लिए चुकाई गई स्टांप ड्यूटी 9.30 करोड़ रुपये है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपार्टमेंट 155 करोड़ रुपये में बिका है। पिछले साल दिलीप के परिवार ने रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ पाली हिल प्लॉट पर एक आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए समझौता किया था।
दिलीप ने इसी बंगले में बिताया था अपना अधिकांश जीवन
पाली हिल मुंबई के सबसे रिहायशी इलाकों में शामिल है। इस इलाके में कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे ऋषि कपूर, आमिर खान और संजय दत्त के घर हैं। दिलीप का बंगला सिर्फ बाहर से ही खूबसूरत नहीं था, बल्कि इस बंगले का इंटीरियर भी शानदार था। दिलीप का अपने इस घर से बहुत ज्यादा लगाव रहा, क्योंकि उन्होंने अपना अधिकांश जीवन इसमें बिताया। अपने लंबे करियर में दिलीप सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों का हिस्सा रहे।